उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनिल बलूनी से मिले मंत्री गणेश जोशी, शहीद सम्मान समारोह के लिए किया आमंत्रित - Mussoorie Drinking Water Pumping Scheme

नई दिल्ली में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने 2 दिसंबर को रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.

Ganesh Joshi met Anil Baluni
अनिल बलूनी से मिले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी.

By

Published : Nov 25, 2021, 3:37 PM IST

मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गुरुवार को नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भेंट की. इस दौरान जोशी ने 2 दिसंबर को रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांसद बलूनी से 144 करोड़ की लागत से बनने वाली मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना के शिलान्यास में शामिल होने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह योजना मसूरी की तीस हजार से अधिक की जनसंख्या के लिए वरदान साबित होगी और आने वाले 20-25 वर्षों तक मसूरी को पेयजल का संकट नहीं होगा.

पढ़ें-टेलीकॉम कंपनियों की नीतियों के खिलाफ उतरी कांग्रेस, राजपुर विधानसभा क्षेत्र को फ्री वाईफाई का तोहफा

गणेश जोशी ने बताया कि इस योजना का भूमि पूजन हो चुका है और जल्द ही सांसद अनिल बलूनी योजना का शिलान्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details