उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Jio True 5G: जियो ट्रू 5जी सर्विस मसूरी में लॉन्च, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में तेजी से फैलता जियो का 5जी नेटवर्क, अब पहाड़ों की रानी मसूरी भी पहुंच गया है. मसूरी में 5जी नेटवर्क लाने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर है. इसी के साथ, जियो का 5जी नेटवर्क अब उत्तराखंड के 7 शहरों में उपलब्ध हो चुका है. इससे पहले जियो का 5जी नेटवर्क देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, हल्द्वानी और रुद्रपुर में लॉन्च हो चुका है.

Etv Bharat
जियो ट्रू 5जी सर्विस मसूरी में लॉन्च

By

Published : Mar 4, 2023, 10:47 PM IST

जियो ट्रू 5जी सर्विस मसूरी में लॉन्च

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहाड़ों की रानी मसूरी में जियो 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया. जियो 5जी की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मसूरी में 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है. मसूरी के साथ ही उत्तराखंड के 7 शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी है.

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जियो उत्तराखंड के स्टेट मार्केटिंग हेड गौरव ने 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया. इस मौके पर गणेश जोशी ने मसूरी में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क की शुरुआत होने पर जनता को हार्दिक बधाई दी. उन्होने कहा उत्तराखंड में जियो बहुत तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. 5जी नेटवर्क के आने से मसूरी में टूरिज्म में बढ़ोतरी के साथ ही स्थानीय लोगों के व्यापार-व्यवसाय में भी इजाफा होगा.

गणेश जोशी ने कहा आगामी चारधाम यात्रा और उत्तराखंड में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन को देखते हुए मसूरी में जियो का 5जी लॉन्च एक सराहनीय कदम है. जियो जल्द ही मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में भी अपनी 5जी सेवा प्रारंभ करेगा. जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क की लॉन्चिंग मसूरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जियो हमेशा से उत्तराखंड में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में आगे रही है.
ये भी पढ़ें:International Tharu Conference: सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में लिया हिस्सा, खेली होली

जियो के मीडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल ने कहा मसूरी में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जा रहा है. इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के यूजर्स को 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलेगा. हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ अब मसूरी के लोग और व्यवसायों को उपलब्ध है. इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास नए अवसर खुलेंगे.

उन्होने बताया देशभर में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क की उपलब्धता वाले शहरों की संख्या बढ़ 304 हो गयी है. कंपनी देशभर में तेजी से 5जी सर्विस को रोल आउट कर रही है. देशभर में जियो 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने वाला एकमात्र ऑपरेटर है. राजधानी देहरादून में 11 जनवरी से यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर दिया जाएगा. इसके तहत बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट के यूजर्स को 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.

नीरज अग्रवाल ने कहा 5जी सर्विस के शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर और रोजगार को लाभ मिलेगा. 5जी नेटवर्क लोगों और सरकार को रियल टाइम में जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा. उत्तराखंड में जियो का नेटवर्क राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर बसा देश के आखिरी गांव माणा तक मजबूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details