मसूरी:स्थानीयों की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीटिहरी गढ़वाल स्थित नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं दिखा. वहीं, मंत्री ने मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक और टिहरी जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
गणेश जोशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं था. मुझे शिकायत मिली कि 3 महीने से कोई भी चिकित्सक अस्पताल नहीं आया है. पूरे क्षेत्र में कोई और स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी समस्या और दिक्कतें आ रही है.