उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बीजेपी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, गणेश जोशी बोले- 10 मार्च को खिलेगा कमल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन करते हुए कहा कि आगामी 10 मार्च को कमल खिलेगा. बता दें कि इस बार बीजेपी बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी का मुकाबला कांग्रेस की महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली से होने जा रहा है.

Mussoorie bjp election office
मसूरी में बीजेपी चुनावी कार्यालय

By

Published : Jan 27, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 5:45 PM IST

मसूरीःकैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने मसूरी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली. साथ ही विधायक गणेश जोशी ने जनसंपर्क भी किया. वहीं, गणेश जोशी ने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल देखा जा रहा है. लोग काफी संख्या में सदस्यता लेकर बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में ठंड के बावजूद भी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जिससे साफ है कि बीजेपी के 60 प्लस के नारे की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से होगी.

बीजेपी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी से सुमित हृदयेश तो रामनगर से महेंद्र पाल ने किया नामांकन, इन दिग्गजों ने भी भरा पर्चा

गणेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने विकास को लेकर एक आयाम स्थापित किया है. उससे जनता बीजेपी से काफी प्रभावित है और इसी को लेकर लोग लगातार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मसूरी कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है. जिससे साफ है कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और डूबते हुए जहाज में कोई भी बैठना पसंद नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःयहां भगवान नहीं बल्कि BJP प्रत्याशी के लिए हो रहा भजन-कीर्तन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में विकास हुआ है या नहीं हुआ है. यह मसूरी की जनता 10 मार्च को जवाब देगी. इस बार जीत का अंतर पिछली बार से कई गुना ज्यादा होगा. साथ ही कहा कि दल बदल की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

क्योंकि, स्वच्छ लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है, लेकिन राजनेता अपने स्वार्थ के लिए दल बदल की राजनीति कर रहे हैं. जिस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को उत्तराखंड में कमल खिलने जा रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details