मसूरीःकृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Minister Ganesh Joshi press conference) की. उन्होंने बताया कि किसानों को मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है. कृषि विभाग में उनके द्वारा कई बदलाव किए गए हैं, जिससे कि कृषि और किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी (farmers income doubled) करने का काम कर रहे हैं. इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है.
मसूरी में मंत्री गणेश जोशी बोले- 2 हजार रुपए किसान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी - गणेश जोशी ताजा समाचार
कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार किसान प्रोत्साहन राशि किसानों को दे रही है. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2 हजार रुपए किसान प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है. इसके लिए धन की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2 हजार रुपए किसान प्रोत्साहन राशि देने की बात की गई है. इसके लिए धन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार किसान प्रोत्साहन राशि (farmer incentive amount) किसानों को दे रही है.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के 10 जून को टिहरी दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद, SDM ने लिया तैयारियों का जायजा
आगे उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कृषि मंत्रालय संभालते ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जितने भी अधिकारी और कर्मचारियों के अटैचमेंट थे, उनको उनकी मूल तैनाती पर भेजा गया है. सैन्य धाम के निर्माण का काम लगातार किया जा रहा है. 1 साल के अंदर सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है.