उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 1283 अमृत सरोवर बनकर तैयार, मार्च तक खर्च करना होगा बजट - अमृत सरोवर

Rural Development Department Meeting in Dehradun कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शासन स्तर के अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग में चल रही तमाम योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्वीकृत बजट को मार्च तक खर्च करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही कई विकास कार्यों पर भी चर्चा की.

Ganesh Joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2024, 9:24 PM IST

देहरादून:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की. इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभाग की ओर से संचालित केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 1283 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं. आगामी मार्च महीने तक 97 नए सरोवर बनाए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केंद्र पोषित योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, एनआरएलएमए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि की समीक्षा की. इसके अलावा राज्य पोषित योजनाओं में मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना और बाह्य सहायतित योजना में एकीकृत आजीविका सहयोग जैसी परियोजनाओं की अपडेट ली.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट खर्च को लेकर जानकारी दी. इस दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत बजट को मार्च 2024 तक समय रहते खर्च करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक के दौरान तमाम योजनाओं की अपडेट देते हुए अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाबों के निर्माण कार्यों पर भी चर्चा हुई.

विभागीय जानकारी के अनुसार, अब तक पूरे प्रदेश में 1283 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं तो वहीं विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को आश्वासन दिया कि ग्राम्य विकास विभाग बाकी के 97 तलब मार्च 2024 तक तैयार कर लेगा. साथ ही अमृत सरोवरों योजना का लक्ष्य हासिल कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details