देहरादून:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की. इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभाग की ओर से संचालित केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 1283 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं. आगामी मार्च महीने तक 97 नए सरोवर बनाए जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केंद्र पोषित योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, एनआरएलएमए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि की समीक्षा की. इसके अलावा राज्य पोषित योजनाओं में मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना और बाह्य सहायतित योजना में एकीकृत आजीविका सहयोग जैसी परियोजनाओं की अपडेट ली.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी