देहरादूनःउत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड के प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की 52वीं बैठक हुई. यह बैठक कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान मंत्री जोशी ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में होने वाले अनुमानित आय व्यय यानी बजट पर चर्चा कर अहम निर्णय भी लिए. इसके अलावा किसान भवन की रिनोवेशन के लिए 25 लाख के बजट को कृषि विभाग को ट्रांसफर करने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन के प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की 52वीं बैठक आहूत की गई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही एजेंसी की पिछली 51वीं बैठक में पारित किए गए फैसलों की समीक्षा करते हुए अप्रूवल दिए गए. बैठक में अगले वित्तीय वर्ष के बजट के अलावा एनआईसी (NIC) के माध्यम से ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर डेवलप करने के प्रस्ताव को स्वीकृति भी प्रदान की गई.
ये भी पढ़ेंःबंजर खेतों पर लहलहाएगी फसल, जमीन लीज पर लेकर सहकारिता विभाग करेगा ये काम