मसूरी:तीरथ कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार आज गणेश जोशी मसूरी पहुंचे. उनके मसूरी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मसूरी आने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया.
गणेश जोशी का हुआ भव्य स्वागत
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने गणेश जोशी का किंक्रेग पहुंचने पर मसूरी भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष और सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल की थाप पर मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार और सदस्यों ने मंत्री गणेश जोशी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
गणेश जोशी का मसूरी में भव्य स्वागत ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार
भाजपा ने मुझे सम्मान दिया: गणेश जोशी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भाजपा ने जो सम्मान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें विधायक बनाया. उन्होंने इस पद पर रह कर अन्य विधायकों से अलग कार्य करने का आयाम बनाया और अपना अलग स्थान बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत और संघ अधिकारियों ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. वहीं, उन्होंने मसूरी की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद ने उन्हें मसूरी विधानसभा के साथ अब प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है.
'अब टीम के 11 खिलाड़ी करेंगे गोल'
उन्होंने चार साल बेमिसाल पर कहा कि अभी नई पारी शुरू की है. पहले 8 खिलाड़ी खेल रहे थे, अब टीम में 11 खिलाड़ी हैं. सभी खेलेंगे और गोल करेंगे. उन्होंने कहा कि खंडूड़ी जैसा मुख्यमंत्री नहीं हुआ है और नहीं हो सकता है. इस मौके पर त्रिवेंद्र रावत का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया, उन्होंने बखूबी निभाया. किस नेता का कहां उपयोग करना है, ये संगठन निर्णय करता है.