उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने अयोध्या का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha, Ram Mandir मसूरी में अयोध्या के निमंत्रण को ठुकराए जाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 6:54 PM IST

मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस द्वारा अयोध्या के निमंत्रण को ठुकराए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह लोग सनातन विरोधी लोग हैं. पिछले चुनाव में राहुल गांधी जनेऊ पहनकर मंदिरों में जा रहे थे और अपने आप को हिन्दू बता रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लग रहा है कि हिंदुत्व उनके हाथ से निकल चुका है और जिन पक्ष के वोट कांग्रेस को मिलते हैं, उनके सामने अपनी छवि को बढ़ाने के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है.

मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

कभी भी एक नहीं हो सकता विपक्ष:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनका दावा है कि विपक्ष कभी भी एक नहीं हो सकता है और अगर विपक्षी एक हो भी जाते हैं, तो मोदी की आंधी के सामने ठिक नहीं पाएंगे. भाजपा द्वारा पूरे देश में अक्षत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. आज हर वर्ग का व्यक्ति अक्षत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा है और कई कांग्रेस के नेता भी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वह भी भगवान राम को मानते हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी सरकार:उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके आराध्य देव हैं. 2024 में मतों का अंतर पहले से बहुत ज्यादा होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे हरीश रावत, बोले- 'प्रभु राम सबके, समारोह को बीजेपी ने किया हाईजैक'

अयोध्या में उत्तराखंड की महिलाओं ने की रामलीला:अयोध्या में 2 जनवरी से उत्तराखंड की महिलाओं ने रामलीला शुरू की थी, जिसका समापन 13 जनवरी को हो गया है. 11 दिनों तक चली इस रामलीला में पहाड़ी महिलाओं ने लोगों का मन मोह लिया. रामलीला का मंचन करने वाली महिला कालाकारों में पशुपालक और नौकरी करने वाली महिलाएं भी शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा

Last Updated : Jan 16, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details