उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालसी अग्निकांड पीड़ित परिवार के घर पहुंचे मंत्री जोशी, हर संभव मदद का दिया भरोसा - Dehradun Malsi Khala Village

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अग्निकांड के पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 10:46 AM IST

Updated : May 22, 2023, 12:23 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटी राहत सामग्री

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून मालसी में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मंत्री जोशी ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने कैबिनेट मंत्री को अपनी परेशानियां गिनाई, जिनके निस्तारण के लिए गणेश जोशी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया.

पीड़ित परिवार से मिले पहुंचे मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए परिवार को राशन के अलावा डेली यूज में इस्तेमाल में आने वाली जरूरी राहत सामग्री भी प्रदान की. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा मंत्री जोशी ने देहरादून जिला प्रशासन को आग की घटना से हुए नुकसान का आकलन कर परिवार की मुख्य महिला संगीता देवी को तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए. मंत्री गणेश जोशी ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिये भी पीड़ित परिवार को मदद दी जाएगी.
पढ़ें-काश ऐसे कैंप हमेशा लगते, पुलिस ने सैलानियों का किया स्वागत, पर्यटक स्थलों से कराया रूबरू

बता दें कि शनिवार देर रात देहरादून मालसी में खाला गांव निवासी संगीता देवी पत्नी सुखदेव का घर आग की चपेट में आ गया. जिस वजह से घर सहित पूरा समान जल कर राख हो गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय पार्षद सुंदर सिंह कोठाल के अनुरोध पर पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. गणेश जोशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी पूरी मदद की जाएगी.

Last Updated : May 22, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details