मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इसके लिए मसूरी भाजपा मंडल ने पिक्चर पैलेस पार्किग में कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, जहां लोगों की भीड़ कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दी. भीड़ का अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को आना पड़ा.
इस मामले में कांग्रेस ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना से संक्रमण से बचने के लिए लोगों से घर में रहने को कहती है, जबकि दूसरी तरफ सरकार के मंत्री राशन देने के नाम पर लोगों को घर से बाहर निकालकर भीड़ इक्कठी कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे है.
पढ़ें-देह व्यापार केंद्र बने शौचालय! आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक फरार
गूंज संस्था ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
मसूरी मे गूंज संस्था की अध्यक्षा डॉ. सोनिया आनंद रावत द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित की गई. उन्होंने सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग मदद कम और फोटो सेशन ज्यादा कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें-देहरादून जिले में अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार, हल्द्वानी में पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया राशन वितरित
मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओें को सुना. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान 150 से अधिक बेरोजगार हुए सहित जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया और हर संभव मदद करने की अपील की. गुप्ता ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वे उन्हे संपर्क करें और उनका पूरा सहयोग किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए भी जागरूक किया.