उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मसूरी पालिका में बनाइये बीजेपी का अध्यक्ष और बोर्ड, बढ़ जाएगी विकास की गति' - cabinet minister ganesh joshi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी की जनता से नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पालिका में बीजेपी का अध्यक्ष और बोर्ड बनाने की बात कही. गणेश जोशी ने कहा ऐसा करने से मसूरी में विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी.

Etv Bharat
मसूरी नगर पालिका को लेकर गणेश जोशी

By

Published : May 20, 2023, 6:25 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में जल्द नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका में भी तैयारियां शुरू हो गई है. निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनता से मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड बनाने की अपील की. उन्होंने कहा ऐसा करने से मसूरी में विकास की गति कई गुना तेज हो जाएगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड ना होने के कारण विकास कार्यों में करने में खासी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा पिछले दिनों कई योजनाओं में नगर पालिका के बोर्ड का अड़ियल रवैया देखने को मिला. जिसके कारण विकास योजनाएं पूरी नहीं हो पाई. इसलिए मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड होना जरूरी है.

पढे़ं-उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' बीजेपी की जीत का 'फॉर्मूला'! 'डेमोग्राफी चेंज' साबित होगा बड़ा 'हथियार'

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा नगर पालिका के अपने अधिकार होते हैं. जिससे राज्य सरकार हस्ताक्षेप नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड आने के बाद वह मसूरी की तस्वीर बदलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा राज्य सरकार मसूरी के विकास के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की गई. जिसके तहत 144 करोड़ रुपये की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का काम पूरा हो चुका है. मालरोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य जारी है. पिछले दिनों नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने का काम किया. मसूरी पर्यटक स्थालों के इतिहास का संरक्षित कर उनका सौदर्यकरण किया गया.

पढे़ं-फॉरेस्ट के बाद अर्बन एरिया के अतिक्रमण पर होगा एक्शन, सीएम धामी करेंगे दूसरे चरण की शुरुआत

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष और बोर्ड बनने पर पहले दिन से मसूरी के विकास कार्यों में का काम शुरू हो जाएगा. जिससे आधी से ज्यादा समस्याओं का तत्काल प्रभाव से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा नगर पालिका के अड़ियल रवैया के कारण शिफन कोर्ट के लोगों के लिए आवास नहीं बना पा रहे हैं. नगर पालिका शिफन कोर्ट के लोगों के आवास बनाने में सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा शिफन कोर्ट के लोगों के आवास बनाए जाने को लेकर तकनीकी दिक्कतें हैं. उन दिक्कतों को नगरपालिका के स्तर से दूर किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details