मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय और देहरादून के कैंट अस्पताल को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना के लिए संसाधन जुटाने में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में दो दिन के अंदर आईसीयू चालू हो जाएगा.
कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री जोशी ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कोविड अस्पताल बना दिया गया है. वहीं सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. आईसीयू में कुछ कमी रह गई है, जिसे पूरा कर दो दिन के अंदर चालू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-हरदा बोले- प्रधानों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, हो बीमा