मसूरी: चुनावी प्रचार बंद होने से कुछ घंटे पहले भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में शक्ति प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं, इस मौके पर उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे.
मसूरी गांधी चौक पर मंत्री गणेश जोशी और तेजस्वी सूर्या ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं, उत्तराखंड के पारंपरिक पहाड़ी गीतों पर जमकर डांस भी किया. इसके बाद दोनों रिक्शा में बैठकर माल रोड से भाजपा कार्यालय गए. मसूरी मलिंगार चौक से गांधी चौक तक ढोल बाजे और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गणेश जोशी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
गणेश जोशी ने ईटीवी भारत से कहा मसूरी की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार उनको 21 हजार से भी ज्यादा मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजना है. क्योंकि उन्होंने हमेशा मसूरी का विकास किया है. विपक्षी इस जनसैलाब को देखकर स्वयं ही धराशाई हो जाएंगे.
मसूरी में गणेश जोशी का शक्ति प्रदर्शन ये भी पढ़ें:खटीमा में रोड शो के जरिए CM धामी ने दिखाई ताकत, किया जीत का दावा
वहीं, तेजस्वी सूर्या ने कहा मसूरी में कार्यकर्ताओं और जनता में भाजपा के प्रति प्रेम देखकर यह तो स्पष्ट है कि गणेश जोशी मसूरी विधानसभा को भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. लोग पीएम मोदी और अमित शाह के कामों से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. 14 फरवरी को लाखों की संख्या में युवा मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा को मत देने जा रहे हैं.
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के यूनिफॉर्म सिविल कोड के फैसले को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड एक संवैधानिक दायित्व है. सभी सरकारों का लागू करना चाहिए. यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है, सबका साथ, सबका विकास.
तेजस्वी सूर्या ने कहा उत्तराखंड में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस प्लान कर रही थी. कांग्रेस एक ही कौम के लिए यूनिवर्सिटी खोलने की बात कर समाज को बांटने की कोशिश कर रही थी, जिसमें वह फेल हो गई. उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश, मणिपुर हो या गोवा सब जगह एक ही घोड़ा है, वह भारतीय जनता पार्टी है. ऐसे में कांग्रेस कुछ भी नहीं कर पायेगी.