ऋषिकेश:कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Dr Premchand Agrawal) ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ नंदू फार्म स्थित खाली मैदान में जमे पानी की निकासी सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. मंत्री ने एनएच के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की.उन्होंने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक फोरलेन के कार्यों की प्रगति भी जानी. इस पर सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया कि फोरलेन का कार्य 15 प्रतिशत ही किया गया है. इसमें पेड़ों सहित विद्युत पोल को भी हटाया जाना है. इस पर धीमी गति से कार्य होने पर मंत्री ने नाराजगी जताई.
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नंदू फार्म में जमा पानी की निकासी के संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगा. एनएच के अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि नंदू फार्म में पानी की निकासी के लिए नौ इंच के 30 होल (छेद) किए गए हैं. साथ ही नया नाला भी बनाया गया है, जिसमें मैदान में जमा पानी डाला जाएगा.
उन्होंने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक फोरलेन के कार्यों की प्रगति भी जानी. इस पर सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया कि फोरलेन का कार्य 15 प्रतिशत ही किया गया है. इसमें पेड़ों सहित विद्युत पोल को भी हटाया जाना है. इस पर धीमी गति से कार्य होने पर मंत्री ने नाराजगी जताई.