उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-पाकिस्तान के बीच T-20 मुकाबला, डॉ. धन सिंह बोले- मैच पर पुनर्विचार करने की है जरूरत - India and Pakistan T20 match

आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान टी-20 विश्वकप को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्वकप के मुकाबले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Oct 20, 2021, 11:30 AM IST

देहरादून:भारत और पाकिस्तान की सीमा पर चल रहे तनातनी की बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आगामी 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्वकप के मुकाबले पर पुनर्विचार की बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह की हरकतें इस समय सीमा पर कर रहा है, उससे हमारे कई जवान शहीद हो चुके हैं.

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा काम किया है जिसके तहत जब पहले कोई भी घटना सीमा पर होती थी तो उस दौरान सेना को सभी राजनीतिक पार्टियों से परमिशन लेनी होता थी. लेकिन वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है. ताकि सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. जिसका असर देखा जा रहा है कि जब-जब चीन या पाकिस्तान के जवान हमला करते हैं तो भारतीय सेना उन्हें तत्काल मुंहतोड़ जवाब देती है.

भारत-पाकिस्तान के बीच T-20 मुकाबला.

पढ़ें:जवानों की शहादत पर आक्रोश, सैनिक संगठनों ने की भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जाना है. यह दोनों राष्ट्रों का मामला है. लिहाजा, इस मैच को लेकर विचार करने की आवश्यकता है. जिस तरह की हरकतें सीमा पर पाकिस्तान कर रहा है ऐसे में यह सोचने की जरूरत है कि किस तरह का संबंध पाकिस्तान के साथ रखा जाए. यही नहीं, कोई भी देश भक्त ऐसा नहीं कहेगा कि जिनकी वजह से हमारे जवान शहीद हुए हैं उनके साथ संबंध अच्छे रखे जाएं. साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि जो हरकतें पाकिस्तान ने की है, उसका जवाब पाकिस्तान को जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details