देहरादून:भारत और पाकिस्तान की सीमा पर चल रहे तनातनी की बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आगामी 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्वकप के मुकाबले पर पुनर्विचार की बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह की हरकतें इस समय सीमा पर कर रहा है, उससे हमारे कई जवान शहीद हो चुके हैं.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा काम किया है जिसके तहत जब पहले कोई भी घटना सीमा पर होती थी तो उस दौरान सेना को सभी राजनीतिक पार्टियों से परमिशन लेनी होता थी. लेकिन वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है. ताकि सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. जिसका असर देखा जा रहा है कि जब-जब चीन या पाकिस्तान के जवान हमला करते हैं तो भारतीय सेना उन्हें तत्काल मुंहतोड़ जवाब देती है.