देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने शिक्षा विभाग (Education Department) में लंबित प्रकरणों को समय पर पूरा न किये जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री रावत ने विद्या समीक्षा केंद्र की धीमी प्रगति, बीआरसी सीआरसी की तैनाती, स्कूल ड्रेस, जूते, बैग एवं पुस्तक वितरण में देरी, ब्लॉक से लेकर निदेशालय स्तर पर लंबे समय से रिक्त पदों की डीपीसी न किये जाने सहित कई प्रकरणों पर विभागीय अधिकारियों का जवाब तलब किया. विभागीय मंत्री ने नितांत अस्थायी व्यवस्था के तहत 6 विषयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाने हेतु अधिकारियों को आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये.
सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. डॉ रावत ने विभाग में लम्बित प्रकरणों को समय पर पूरा न किये जाने पर विभागीय अधिकारियों से जबाव तलब कर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी लाने व लम्बित प्रकरणों को शीघ्र पूरा करने के निर्देष विभागीय अधिकारियों को दिये.
पढ़ें- हरदा ने राजनीति से संन्यास लेने का बनाया मन!, बोले- 'उत्तराखंड कांग्रेस अभी नहीं बदलेगी'