देहरादूनः बीते रोज जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विभाग में घोटाले के आरोप लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की तो कांग्रेस की महिला विंग ने भी धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके घर के बाहर धरना दिया. जिस पर धन सिंह रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अपना घर ही नहीं संभल रहा है, वो पहले अपने घर के झगड़े को खत्म करें, उसके बाद आरोप लगाएं.
कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि अगर कुंभ में किसी प्रकार का घोटाला हुआ होगा तो उसको भी दिखवाया जाएगा, लेकिन कांग्रेस को पहले अपनी सुध लेने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति इस प्रकार हो गई है कि अब उनके पास मात्र धरना और प्रदर्शन का ही काम रह गया है.
ये भी पढ़ेंःकरण माहरा बोले- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में घोटाले ही घोटाले, इस्तीफा मांगा
गौर हो कि बीती बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके हर विभाग में ही घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने कागजों के साथ अपनी बात को रखते हुए आरोप लगाया कि कुंभ में एमआरआई मशीन की खरीद को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है, लेकिन उस पर बीजेपी सरकार और स्वास्थ्य मंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.