उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र पोषित योजनाओं में लेटलतीफी पर भड़के मंत्री धन सिंह रावत, अधिकारियों को लगाई फटकार - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे

Uttarakhand Health Department Review Meeting में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत खासे नाराज नजर आए. खासकर केंद्र पोषित योजनाओं में लेटलतीफी पर मंत्री रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने सख्त लहजे में गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के ढुलमुल रवैये पर भी नाराजगी जाहिर की.

Dhan Singh Rawat Held Health Department Meeting
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:44 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य केंद्र पोषित योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं, लेकिन एनएचएम और केंद्र पोषित योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की रफ्तार काफी धीमी है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत न केवल विभागीय अधिकारियों पर जमकर बरसे, बल्कि अधिकारियों को फटकार लगाते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेते कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान एनएचएम और केंद्र पोषित योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेशभर के राजकीय अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों से जवाब तलब की. साथ ही अधिकारियों से दो टूक कहा कि निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लिहाजा, गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, सिलेबस हो चुका है तैयार, अब शुभारंभ होना बाकी

बता दें कि एनएचएम के तहत तमाम कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जिन योजनाओं को अभी तक पूरा हो जाना चाहिए था, वो योजनाएं अधूरे पड़े हुए हैं. जिसको देखते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यदायी संस्थाओं के ढुलमुल रवैये पर भी गहरी नाराजगी जताई. वहीं, बैठक के दौरान मंत्री रावत ने कहा कि अगर तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरे नहीं होते हैं तो कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के लटकने से इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून के कई अस्पतालों में लग सकता है 'ताला'! जानिए क्या है पूरा मामला

गौर हो कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ईसीआरपी 1 और ईसीआरपी 2 के तहत सैकड़ों निर्माण कार्य स्वीकृत हैं. जिनमें ब्लड बैंक, ऑक्सीजन प्लांट, पीसीयू और आईसीयू बेड के साथ ही उपकरण, क्रिटीकल केयर ब्लॉक, बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल और ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रांजिट हॉस्टल समेत कई निर्माण कार्य शामिल हैं. परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर मंत्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई कार्यकारी संस्था शर्तों के अनुरूप कार्य पूरा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details