उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के जोशीगांव में चार शव मिलने का मामला: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने DM और SSP को दिये जांच के आदेश

बागेश्वर के जोशीगांव में मिले चार शवों के मामले में एक्शन हुआ है. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने मामले में डीएम और एसएसपी को जांच के आदेश दिये हैं.

Etv Bharat
बागेश्वर के सामूहिक आत्मदाह मामले में एक्शन

By

Published : Mar 17, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:13 AM IST

बागेश्वर चार शव मिलने के मामले में एक्शन

देहरादून: बागेश्वर के जोशीगांव में महिला समेत तीन बच्चों के शव मिलने के मामले में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने डीएम और एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मामले में महिला के पति भूपाल राम को तलाश रही है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके.

बागेश्वर के जोशीगांव में एक गरीब महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप है. मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी शामिल है, लेकिन इस घटना में महिला की बड़ी बेटी खुशनसीब रही, जो बच गई. घटना के पीछे की वजह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन, प्रथम दृष्टया लोग बता रहे हैं कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने बच्चों को मारकर आत्महत्या की होगी. वहीं, इससे पहले इस परिवार का एक पुरुष घर छोड़कर चला गया था. जिसके बाद आर्थिक मंदी के चलते महिला और उसके तीन बच्चों के साथ ये घटना हुई होगी. अब जाकर उनके शव बरामद किए गए हैं.

पढ़ें-Bageshwar: दरवाजे पर लगी थी कुंडी, कमरे के अंदर थी मां और तीन बच्चों की लाश

बागेश्वर के स्थानीय विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि उन्हें कल ही पूरे मामले की जानकारी मिली. जिसमें बताया गया कि बागेश्वर के एक सुनसान एकांत वाले इलाके में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ दिनों पहले उस परिवार का मुखिया घर से लापता हो गया. जिसके बाद होली के पहले से ही यह घर बंद नजर आ रहा था. अब पता लगा है कि घर के अंदर मां ने 3 बच्चों के शव मिले हैं.

पढ़ें-बागेश्वर के जोशीगांव में 4 शव मिलने की घटना में पुलिस को पति की तलाश, बड़ी बेटी की ऐसे बची जान

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने कहा मामले में डीएम और एसएसपी को जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा इस परिवार के मुखिया ने किसी से ₹2 लाख रुपये लिये थे. इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details