मसूरीःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज हो गया है. सरकार सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. चारधाम यात्रा रूट पर हाईटेक चेक पोस्ट का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं के साथ चालक-परिचालक के आराम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसा ही एक चेक पोस्ट मसूरी देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट पर बनाया गया है. जिसका शुभारंभ परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने किया.
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएं, वे बिना दर्शन किए वापस न जाएं. परिवहन विभाग की ओर से चालक और परिचालक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही उनके रहने खाने और विश्राम करने की भी व्यवस्था की गई है. उन्हें 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद आराम करने के लिए छुट्टी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री धाम मार्ग पर गुजरात के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत