देहरादून: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के सभी कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाए. वाटर सप्लाई, सिवरेज और ड्रेनेज से संबंधित कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ करें.
इस संबंध में मंत्री ने शहरी विकास विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त बैठक करके कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए. बंशीधर भगत ने सचिव शहरी विभाग और पेयजल के एमडी को अलग से बैठक करने को कहा. साथ ही अमृत योजना के अन्तर्गत सड़क में जो भी गड्डे खोदे जा रहे हैं, उसे उसी समय भरने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़कों की स्थिति ठीक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.