उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात

पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पलटवार किया है. अरविंद पांडे ने कहा कि जो व्यक्ति सत्ता में रहते हुए आंखें बंद करके और प्रदेश को लुटवाने की बात कहता रहा हो, उसे किसी के लिए पुण्य और पाप की बात नहीं बोलनी चाहिए.

Dehradun News
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरीश रावत के बयान पर दी प्रतिक्रिया

By

Published : Oct 13, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:16 PM IST

देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावतबागियों पर गाहे बगाहे हमला बोलते रहते हैं. जिससे सूबे की सियासत गर्मा जाती है. वहीं, प्रदेश में दल बदल की राजनीति के बीच हरीश रावत का बागियों पर दिया गया बयान उन पर ही उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. हरीश रावत के बागियों को महा पापी बताने के बयान पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ऐसा बड़ा जुबानी हमला किया है जो हरीश रावत की बोलती बंद कर देगा.

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन क्या थामा, राज्य में एक बार फिर दलबदल और बागियों पर राजनीति शुरू हो गई. जाहिर है कि इस मामले में हरीश रावत ने मौका गंवाए बिना बागियों को महा पापी कहकर माफी मांगने के लिए कह दिया, इस मामले में साल 2016 के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले बागी जवाब देते इससे पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कुछ ऐसा कहा जो हरीश रावत की बोलती बंद करने वाला था.

हरदा के बयान पर पलटवार.

पढ़ें-खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव

दरअसल, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरीश रावत और कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए पूरी कांग्रेस को ही देशद्रोही और भ्रष्टाचारी कह डाला, अरविंद पांडे यहीं तक नहीं रुके उन्होंने मौजूदा कांग्रेस को पापियों का प्लेटफार्म तक की संज्ञा दे दी. अरविंद पांडे ने कहा कि दल बदल के मामले में हरीश रावत जैसे नेता को कुछ भी बोलना शोभा नहीं देता उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सत्ता में रहते हुए आंखें बंद करके और प्रदेश को लुटवाने की बात कहता रहा हो, उसे किसी के लिए पुण्य और पाप की बात नहीं बोलनी चाहिए.

Last Updated : Oct 13, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details