उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण - Arvind Pandey inaugurated Panchayat Bhawan in dehradun

देहरादून के कालसी ब्लॉक में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान की घोषणा की.

Cabinet Minister Arvind Pandey
vikasnagar news

By

Published : Feb 19, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:46 PM IST

विकासनगर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कालसी ब्लॉक के अस्टाड गांव में पंचायत भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में खेल मैदान की घोषणा की.
बता दें कि कालसी विकासखंड के अस्टाड गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बीस लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया गया है, जिसका आज कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

अरविंद पांडे ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण.

इस मौके पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपी, जिसमें गांव में हाईस्कूल से इंटर तक विद्यालय को उच्चीकृत करने, खेल मैदान एवं गांव की छानी (मजरा) तक मार्ग को जोड़ने की मांग रखी.

ये भी पढ़ेंःBJP प्रदेश अध्यक्ष ने जल संस्थान के अफसरों को फटकारा, जानिए कारण

वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया है और ग्रामीणों द्वारा जो तीन मांग रखी गई है. उनमें से खेल मैदान की मैंने घोषणा की है. साथ ही विद्यालय का उच्चीकरण मानकों के अनुरूप ही होगा. क्योंकि विद्यालय में छात्रों की संख्या बहुत कम है. अगर छात्र संख्या बढ़ती है तो विद्यालय का उच्चीकरण किया जाएगा. साथ ही मार्ग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष से बात की गई है, ताकि गांव की छानी तक मार्ग पहुंच सके.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details