उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विपक्ष के रोजगार सवाल पर अरविंद पांडे ने गिना दी नियुक्तियां, हरीश रावत को दी ये नसीहत - सहायक अध्यापक एलटी

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने विपक्ष के रोजगार और वैकेंसी के सवाल पर जवाब दिया है. खास तौर पर उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए शिक्षा विभाग में अब तक हुए नियुक्तियों को गिनाया है. पांडे की मानें तो अब तक उनके विभाग में 10000 पदों पर तैनाती दी जा चुकी है. वहीं, उन्होंने हरीश रावत को पुख्ता जानकारी रखने की नसीहत दी है.

arvind pandey
अरविंद पांडे

By

Published : Nov 12, 2021, 7:46 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में युवाओं को रोजगार और नियुक्तियों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. जिस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने पलटवार कर जवाब दिया है. अरविंद ने बिना नाम लिए हरीश रावत पर हमला बोला है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि उन्हें संन्यास लेने की बात करने बजाय, अपने सूचनाओं के स्रोत को सही और मजबूत करना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने विभाग में हुए नियुक्तियों को गिनाए हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है तो रोजगार का मुद्दा सबसे ज्यादा गूंज रहा है. कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी तो रोजगार गारंटी अभियान के तहत गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करा रही है. जबकि, कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत लगातार धामी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

वहीं, विपक्ष के लगातार सवाल पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ट्टीट कर जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्टीटर हैंडल पर बिना नाम लिए हरीश रावत पर निशाना साधा है. साथ ही पलटवार कर शिक्षा विभाग में अब तक हुई नियुक्तियों को गिनाया है. उन्होंने लिखा है, 'प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता, आम जनमानस के उन्नयन के लिए किये गए कार्यों और युवाओं को दिए गए रोजगार के विषय में भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं जो अत्यंत आश्चर्यजनक है. उन महानुभाव को बताना चाहता हूँ कि यदि मैं शिक्षा विभाग की ही बात करूं तो शिक्षा विभाग ने लगभग 10000 लोगों को रोजगार दिया है. जिसके आंकड़े निम्नवत हैं.'

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने जुमलेबाज पार्टियों और उनके नेताओं से बचने की दी सलाह

अरविंद पांड़े विभिन्न पदों पर हुए भर्तियों की जानकारी देते हुए आगे लिखते हैं, 'प्राथमिक शिक्षा में 1881 पदों पर नियुक्तियां दे दी गयी है तथा 2648 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है. माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर 1818 पदों पर तैनाती दे दी गयी है तथा 1431 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है. प्रवक्ता पद पर 1414 पदों पर तैनाती दे दी गयी है तथा 571 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। साथ ही गेस्ट टीचरों के 4410 पदों पर तैनाती दे दी गयी है.'

ये भी पढ़ेंःरोजगार के मुद्दे पर AAP मुखर, हरीश रावत को बताया जुमलेबाज

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्हें अपनी जानकारी को पुख्ता करने की नसीहत तक दे डाली. अरविंद पांडे ने लिखते हैं, 'इन आंकड़ों से प्रदेश की जनता के लिए आपका भ्रामक वक्तव्य धूमिल होता है. साथ ही आपको एक सुझाव देना चाहता हूँ कि आप, सन्यास लेने की बात करने बजाय अपने सूचनाओं के स्रोत, सही और मजबूत करें.'

ये भी पढ़ेंःउपनल कर्मियों के दर्द पर मलहम लगाने गए थे हरीश रावत, कर्मचारियों ने उल्टा दे दिया जख्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details