देहरादूनःउत्तराखंड में युवाओं को रोजगार और नियुक्तियों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. जिस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने पलटवार कर जवाब दिया है. अरविंद ने बिना नाम लिए हरीश रावत पर हमला बोला है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि उन्हें संन्यास लेने की बात करने बजाय, अपने सूचनाओं के स्रोत को सही और मजबूत करना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने विभाग में हुए नियुक्तियों को गिनाए हैं.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है तो रोजगार का मुद्दा सबसे ज्यादा गूंज रहा है. कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी तो रोजगार गारंटी अभियान के तहत गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करा रही है. जबकि, कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत लगातार धामी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
वहीं, विपक्ष के लगातार सवाल पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ट्टीट कर जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्टीटर हैंडल पर बिना नाम लिए हरीश रावत पर निशाना साधा है. साथ ही पलटवार कर शिक्षा विभाग में अब तक हुई नियुक्तियों को गिनाया है. उन्होंने लिखा है, 'प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता, आम जनमानस के उन्नयन के लिए किये गए कार्यों और युवाओं को दिए गए रोजगार के विषय में भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं जो अत्यंत आश्चर्यजनक है. उन महानुभाव को बताना चाहता हूँ कि यदि मैं शिक्षा विभाग की ही बात करूं तो शिक्षा विभाग ने लगभग 10000 लोगों को रोजगार दिया है. जिसके आंकड़े निम्नवत हैं.'
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने जुमलेबाज पार्टियों और उनके नेताओं से बचने की दी सलाह