देहरादूनःऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कार्य में हो रही देरी में खनन को लेकर तकनीकी समस्या आ रही है. यही वजह है कि शासन स्तर पर खनन के तमाम नियमों को लेकर एक बार फिर से मंथन किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगली कैबिनेट बैठक में खनन नीति को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है. साथ ही खनन नीति में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
शासन स्तर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने विभागीय अधिकारियों के साथ खनन को लेकर विचार विमर्श किया और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को ध्यान में रखते हुए खनन की नीतियों को किस तरह से सहज किया जा सकता है, इस पर विचार किया गया.