उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय में आज मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर - उत्तराखंड सचिवालय

उत्तराखंड सचिवालय में आज शाम को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Feb 26, 2020, 12:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आज शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर विधेयकों समेत तमाम विभागों से संबंधित अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

गौर हो कि आगामी 3 मार्च से बजट सत्र आहूत हो रहा है, जिसे देखते हुए इस कैबिनेट बैठक में खासकर परिवहन, पर्यटन, खेल, महिलाओं समेत देवस्थानम बोर्ड के नियमावली समेत बजट सत्र में पेश होने वाले तमाम विभागों के विधेयकों पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश को मिले 40 नायब तहसीलदार और 80 कानूनगो, तहसीलों में जल्द मिलेगी तैनाती

इसके साथ ही प्रदेश के निकायों में स्व कर प्रणाली लागू करने और अटल आयुष्मान योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ देने समेत अन्य प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details