देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आज शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर विधेयकों समेत तमाम विभागों से संबंधित अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
गौर हो कि आगामी 3 मार्च से बजट सत्र आहूत हो रहा है, जिसे देखते हुए इस कैबिनेट बैठक में खासकर परिवहन, पर्यटन, खेल, महिलाओं समेत देवस्थानम बोर्ड के नियमावली समेत बजट सत्र में पेश होने वाले तमाम विभागों के विधेयकों पर चर्चा की जाएगी.