उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट के फैसले: अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री, गन्ने की शासकीय गारंटी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 7 बड़े फैसले लिए गए हैं. हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर रिटायर्ड जज सरकार को रिपोर्ट देंगे. अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे. केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण को लेकर भी फैसला लिया गया है. एक मंजिल भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा. सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी.

cabinet-meeting-in-uttarakhand
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक

By

Published : May 12, 2022, 11:45 AM IST

Updated : May 12, 2022, 2:10 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुईकैबिनेट की बैठक में 7 फैसलों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर रिटायर्ड जज द्वारा सरकार को रिपोर्ट देने का फैसला लिया है. एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए. साथ ही अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे. सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी. केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण को लेकर भी फैसला लिया गया है. एक मंजिल भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा.

इसके साथ ही विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रावसान को मंजूरी दी गई है. अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी दी गई है. प्रदेश में उपभोक्ताओं की संख्या 1,84,442 है. इसके लिए कुल ₹55 करोड़ का खर्च आएगा. इसके साथ ही किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस दिया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड में विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
पढ़ें- जुमला साबित हुआ उत्तराखंड का 'ऊर्जा प्रदेश' का नारा, 17 परियोजनाओं के बावजूद बेहाल

इसके साथ ही धामी सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी. इसके लिए गन्ना विभाग को मूल्य भुगतान की व्यवस्था सरकार करेगी. पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को कृत्रिम गर्भाधान के लिए पहले की तरह मैदानी इलाकों में ₹40 प्रति केस और पहाड़ी क्षेत्रों में ₹50 प्रति केस दिए जाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही केदारनाथ में कुछ भवनों को दो मंजिला बनाया जाएगा. यह काम पहले वाला ठेकेदार ही करेगा.

Last Updated : May 12, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details