उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री बनने की जुगत में ये विधायक - Cabinet may be expanded soon

प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. कई विधायक एक्टिव मोड पर दिख रहे हैं और अपने सियासी 'आकाओं' के संपर्क बनाए हुए हैं. जबकि कुछ मंत्रियों को कुर्सी जाने का डर सता रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 12:48 PM IST

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं. वहीं सियासी चर्चा है कि कुछ मंत्रियों के ऊपर तलवार लटक रही है और कुछ विधायकों की बहार आने वाली है. सूबे में क्या सियासी समीकरण बन रहे हैं, डालते हैं एक नजर...

कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट:उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सहित कुल मंत्रिमंडल 12 सदस्यों का है. मुख्यमंत्री के रूप में जब पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ली थी तो उनके साथ आठ विधायकों ने 23 मार्च 2022 को देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ली थी. इन आठ मंत्रियों में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, सौरव बहुगुणा, चंदन रामदास और रेखा आर्य ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी. वहीं तीन मंत्री पद धामी सरकार के शुरुआत से ही खाली चल रहे हैं. अब प्रदेश में एक बार फिर से मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें जोरों पर हैं, ऐसे में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद कुल चार पद खाली हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट से दो मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है. जिन्हें कैबिनेट से हटाकर कहीं और एडजस्ट किया जा सकता है.
पढ़ें-कब होगी लोकायुक्त की नियुक्ति? सरकार पर बढ़ने लगा दबाव, सीएम धामी ने विधानसभा के पाले में डाली गेंद

जानिए किसे मिलेगी जिम्मेदारी:उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल के मानक क्या होंगे, भाजपा आलाकमान तय कर सकता है. लेकिन अगर परफॉर्मेंस और एक साल से ज्यादा के कार्यकाल को देखें तो कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है. वहीं कुछ मंत्री विवादों में काफी रहे हैं, लिहाजा चर्चाएं है कि इन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है.वहीं इसके अलावा एक समीकरण आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बनाई जा सकती है. विवादों की अगर बात करें तो सबसे ऊपर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नाम है, विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों के बाद तमाम अन्य विवादों से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सुर्खियों में बने रहे. इसके अलावा कैबिनेट मैं सतपाल महाराज को लेकर के भी हमेशा विवाद ही देखने को मिला है. चाहे उनका विवाद उनके सचिवों के साथ हो या फिर तमाम मामलों में सरकार से उनकी नाराजगी हो. परफॉर्मेंस की बात करें तो प्रदेश के महत्वपूर्ण यात्रा सीजन के दौरान भी सतपाल महाराज उत्तराखंड से नदारद रहे, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आगामी चुनाव के लिए बिछाई जाएगी बिसात:जल्द होने जा रहे कैबिनेट विस्तार पर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति का भी असर देखने को मिल सकता है. ऐसा एक समीकरण रेखा आर्य के साथ भी देखने को मिल रहा है, जोकि पिछले लंबे समय से अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अपनी तैयारी कर रही हैं. जिस पर भाजपा सांसद अजय टम्टा असहज हो सकते हैं. ऐसे में क्या रेखा आर्य को कैबिनेट से हटाकर लोकसभा के लिए रिजर्व में रखा जाता है, यह देखने वाली बात होगी. वहीं इसके अलावा सतपाल महाराज के राज्य की राजनीति में अर्जेस्ट ना होने के चलते हो सकता है कि उन्हें केंद्र की राजनीति में शामिल किया जाए और कैबिनेट से हटाकर उन्हें पौड़ी लोकसभा सीट से उतारा जाए.

इन विधायकों की खुल सकती है लॉटरी:कैबिनेट विस्तार को लेकर हो रही चर्चाओं में हटने वालों की उतनी चर्चाएं नहीं हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नए मंत्री कौन बनाए जाएंगे इसको लेकर बना हुआ है. बता दें कि कैबिनेट में एक आरक्षित सीट के मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद किसी आरक्षित चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. जिसमें कुमाऊं से अगर बात करें तो नैनीताल से विधायक सरिता आर्य, देहरादून से विधायक खजान दास हैं. यदि देहरादून से एक मंत्री पद को हटाया जाता है तो निश्चित तौर से उसकी भरपाई के लिए देहरादून से एक मंत्री को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. लेकिन देहरादून से जिस चेहरे की चर्चा सबसे ज्यादा हैं, वह उमेश शर्मा काऊ हैं.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- जब से PWD का एप लॉन्च हुआ सड़कों पर बढ़ गए गड्डे, सीएम धामी ने दिया ये जवाब

उमेश शर्मा काऊ पिछले कुछ समय से एक्टिव नजर आ रहे हैं. वहीं इसके अलावा कैबिनेट को भरे जाने को लेकर चार नए विधायकों की जरूरत है और अगर दो लोगों को कैबिनेट से हटाया जाता है तो कुल छह विधायकों की संभावना बन रही है. इन छह विधायकों में चार गढ़वाल से तो दो कुमाऊं से आने की संभावनाएं हैं. जिन विधायकों की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं उनमें उमेश शर्मा काऊ, दिलीप रावत, खजान दास, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा शामिल हैं. लेकिन बीजेपी ने अपने फैसलों से हमेशा चौंकाया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

जानिए क्या कह रही कांग्रेस:बता दें कि जिन मंत्रियों को कुर्सी जाने का डर है उन मंत्रियों ने अपने विभागों में कई नए प्रस्ताव रोक दिये हैं. हर कोई अगले दो सप्ताह का इंतजार कर रहा है. क्योंकि यदि 30 जून के बाद जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होता है तो फिर यह लंबा टल सकता है. हालांकि इसके बाद एक संभावना दीपावली के समय बन रही है.

लेकिन अभी बड़े स्तर पर बदलाव नहीं हुए तो बाद में लोकसभा चुनावों को नजदीक आते देख संगठन किसी बड़े बदलाव का फैसला लेने में संकोच कर सकता है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस का कहना है कि सरकार को सभी मंत्री पद पहले ही भर देने चाहिए थे, ताकि प्रदेश में विकास पूरी रफ्तार से हो सकें. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि प्रदेश में मंत्री कम हैं और अधिकारी बेलगाम हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस पूरे मामले पर चुप है. भाजपा प्रवक्ता विपिन कैथौला का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का फैसला है, पार्टी में सब ठीक चल रहा है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details