देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड धामी सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए जहां एक तरफ चारधाम के तीर्थ-पुरोहित सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी देवस्थानम बोर्ड पर जल्द फैसला करने के प्रयास में जुटी हुई है. इस कड़ी में कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन मंत्रिमंडलीय उप समिति द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी.
दरअसल, चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करने देहरादून आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. धामी सरकार की कोशिश है कि पीएम मोदी की रैली से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाए. यहीं कारण है कि सरकार ने अगले दो दिनों में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम फैसला लेने की बात कह दी है.
पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड: तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा जारी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी धरने पर साथ बैठे