उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नागरिक संसोधन बिल पर CM त्रिवेंद्र ने जताई खुशी, बोले- सरकार का सकारात्मक निर्णय - सिटीजन अमेंडमेंट बिल (सीएबी) राज्य सभा में पास

नागरिक संशोधन बिल को लेकर जहां देशभर में विरोध जताया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे केंद्र की सकारात्मक पहल बताया है.

cm-trivendra
CM त्रिवेंद्र

By

Published : Dec 12, 2019, 3:12 PM IST

देहरादून: नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास हो गया है. जल्द ही यह बिल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून का रूप ले लेगा. बिल को लेकर देश में माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष जहां जबरदस्त विरोध कर रहा है तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बिल को केंद्र के सकारात्मक बदलाव के निर्णयों में से एक बताया है.

सीएबी पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताई खुशी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने कहा यह बिल दूसरे देशों में मौजूद अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए संजीवनी प्रदान करेगा.
सीएम ने कहा कि देश के विभाजन के समय पाकिस्तान में 10 प्रतिशत हिन्दू थे जो आज घटकर 2 प्रतिशत रह गये हैं. इससे प्रतीत होता है कि या तो उन्हें धर्मांतरण करने या प्रताड़ित कर देश छोड़ने को विवश किया गया.

यह भी पढ़ेंः प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इस प्रकार के पीड़ित लोगों को भारत सरकार शरण देकर उन्हें नागरिकता प्रदान करती है तो यह स्वागत योग्य कदम है. बता दें कि लोकसभा के साथ ही आप यह बिल राज्यसभा में भी पास हो चुका है और अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details