उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: CAA के समर्थन में BJP की रैली, नहीं पहुंचे CM त्रिवेंद्र - bansidhar bhagat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा में आज CAA के समर्थन में रैली निकाली गई. इस दौरान बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

doiwala news
डोईवाला में सीएए के समर्थन में रैली.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:22 PM IST

डोईवालाः देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. जबकि, बीजेपी समर्थन में जनसभाएं और रैली कर जनता को कानून की जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में आज रैली का आयोजन हुआ. जिसमें बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शामिल हुए.

डोईवाला में सीएए के समर्थन में रैली.

इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस इस कानून के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रही है. ये कानून शरणार्थियों को नागरिकता देने का है. उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में कई सभाएं की हैं, लोगों के समर्थन के बाद ही इस कानून का लाया गया है.

ये भी पढ़ेंःदूल्हे का अनोखा समर्थन, कार्ड पर छपवाया 'आई सपोर्ट CAA-NRC'

बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कानून को लाया है. यह कानून नया नहीं है. जबकि, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मनमोहन सिंह और इंदिरा गांधी ने भी इस पर चर्चा की थी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने स्पष्ट रूप से अटल बिहारी वाजपेयी के सामने इस कानून को लागू करने की बात कही थी.

आपको बता दें कि पहले सीएम त्रिवेंद्र के रैली में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन आज दिल्ली में उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करनी है. ऐसे में उनका दौरा रद्द हो गया. जिसके बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शामिल हुए.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details