उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप एक्टिवेट, शिकायत के 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई - आचार संहिता

लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप हुआ एक्टिवेट. आचार संहिता उल्लंघन होने पर इस एप पर शिकायत के 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई.

उत्तराखंड में सी-विजिल एप एक्टिवेट

By

Published : Mar 10, 2019, 11:10 PM IST

देहरादूनःलोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. रविवार की शाम 5 बजे से आदर्श आचार संहिता के साथ ही सी-विजिल एप एक्टिवेट कर दिया गया है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी आचार संहिता उल्लंघन होने पर सीधे शिकायत कर सकता है. वहीं, शिकायत के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी.


गौर हो कि इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप्लीकेशन तैयार किया है. ये एप्लिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा और इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक लोकेशन मैपिंग के साथ ही फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी. अपनी पहचान देकर और बिना पहचान बताए शिकायत की जा सकती है. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जानकारी भी भेज दी जाएगी.


प्रदेश में इस बार पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड में पांचों सीटों पर करीब 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता वोट डालेंगे. प्रदेश में 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details