उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो रही होम्योपैथिक मेडिसिन - Dr. Priyanka Bhardwaj

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बांटी जा रही होम्योपैथिक मेडिसिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है.

Doiwala
डॉ प्रियंका भारद्वाज

By

Published : May 18, 2020, 9:41 PM IST

Updated : May 21, 2020, 2:37 PM IST

डोईवाला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना जरूरी है और आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सभी होम्योपैथिक अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं कि वे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई निशुल्क वितरित करें. जिसके तहत डोईवाला होम्योपैथिक चिकित्सालय में निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की जा रही हैं. होम्योपैथी हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस में होम्योपैथिक दवाई का इस्तेमाल बेहद लाभकारी साबित हो रहा है.

डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने भी सभी होम्योपैथी चिकित्सालय को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने नगर क्षेत्र में और ग्रामीण क्षेत्र में होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण करें और इसी क्रम में डोईवाला होम्योपैथिक चिकित्सालय ने डोईवाला में जो सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी विभाग के कर्मचारी सबसे आगे कोरोना वॉरियर्स का कार्य कर रहे हैं उन्हें यह होम्योपैथिक दवाई निशुल्क प्रदान की गई है और यह मेडिसिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है.

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो रही होम्योपैथी मेडिसिन

पढ़े-केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

वहीं, डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस की बीमारी की कोई दवाई नहीं बनी है, लेकिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर ही हम इस बीमारी से लड़ और बहुत हद तक बच सकते हैं. आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जब तक कोरोना काल का समय है तब तक इस दवाई को खाना बेहद लाभकारी है.

Last Updated : May 21, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details