उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव - 12 नवंबर 2020 को इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह जीना का निधन

सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है. 17 अप्रैल को सल्ट में उपचुनाव होगा.

तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा
तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा

By

Published : Mar 16, 2021, 6:16 PM IST

देहरादून: अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को उपचुनाव होंगे. इस सीट के लिए 23 मार्च से नामांकन, 17 अप्रैल को मतदान और 02 मई को मतगणना होगी. वहीं, भाजपा कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. सल्ट उपचुनाव की प्रक्रिया 12 मई से पहले पूरी की जानी है.

सल्ट उपचुनाव में कुल 95 हजार मतदाता भाग लेंगे. जनवरी 2021 के मतदाता सूची के अनुसार सल्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 95,241 है, जिसमें 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता हैं.

सल्ट विधानसभा सीट से भाजपा से स्व. सुरेंद्र सिंह जीना विधायक चुने गए थे. 2020 में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 12 नवंबर 2020 को इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया था. जिसके बाद से ही सल्ट विधानसभा सीट खाली चल रही है.

सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान

  • विधानसभा के उपचुनाव के संबंध में 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी.
  • 30 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि.
  • 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.
  • 3 अप्रैल को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है.
  • 17 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.
  • 2 मई को मतों की गणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details