उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी जिले के भटकंडा में प्रधान पद पर 27 को होंगे चुनाव, अधिसूचना जारी - टिहरी में ग्राम प्रधान चुनाव की अधिसूचना

टिहरी जिले के विकास खंड जाखणीधार की ग्राम पंचायत भटकंडा में प्रधान पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 27 दिसंबर को चुनाव होंगे.

election commission
election commission

By

Published : Dec 17, 2020, 10:11 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के टिहरी जिले के विकास खंड जाखणीधार की ग्राम पंचायत भटकंडा के खाली पड़े प्रधान के पद को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत भटकंडा के प्रधान पद के लिए मतदान किया जाएगा. प्रधान ग्राम पंचायत के पद के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी.

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जिसके तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखना होगा. निर्वाचन में लगे कार्मिकों को फेस मास्क लगाए रखना होगा. सैनिटाइजर साथ रखना होगा. साथ ही किसी भी अभिलेख को देखने या हस्ताक्षर कराने के पश्चात हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी होगा. इसके साथ ही निर्वाचन में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा.

पढ़ेंःग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बनेगा चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय

उपचुनाव के कार्यक्रम
21 और 22 दिसंबर को दाखिल किया जाएगा नामांकन.
23 दिसंबर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
24 दिसंबर को नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है.
24 दिसंबर को 1:30 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जाएगा.
27 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा.
29 दिसंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details