देहरादून: लॉकडाउन में सोने में निवेश मुनाफे का सौदा बन रहा है. सर्राफ़ा व्यापारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में डॉलर के रेट तेजी से बढने और रुपए की कीमत घटने से सोना 60 हजार रुपए तक जा सकता है. सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सोना खरीदना भविष्य के लिए मुनाफे का सौदा माना जा रहा है.
राजधानी देहरादून में लगभग तीन हजार सर्राफा व्यापारी हैं. पिछले डेढ़ महीने से व्यापार ठप होने के कारण सर्राफा व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के सर्राफा व्यापारी सुनील मेसोन बताते हैं कि लॉकडाउन के वजह से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
सुनील मेसोन के मुताबिक आशा जताई जा रही है कि लॉकडाउन खत्म होने पर डॉलर का भाव तेजी से ऊपर जाएगा और रुपया नीचे आएगा. ऐसे में सोने का भाव 60 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. जो भविष्य के लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है.