ऋषिकेश: प्रतीत नगर ग्राम पंचायत में प्रशासन और ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पांच साल के बाद भी स्थानीय व्यापारियों को नई दुकानें आवंटित नहीं की गई हैं. जिस कारण पीड़ित लोगों ने दुकानों की मांग को लेकर एडीओ पंचायत के सामने हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों का आवंटन खुली लॉटरी से करवाने की मांग की.
पढ़ें- एक प्याऊ से शुरू किया था सेवा का सफर, 130 साल से हर श्रद्धालु की मदद कर रहे 'बाबा काली कमली वाले'
हाई-वे चौड़ीकरण के दौरान अपनी दुकान गंवा चुके लोगों ने अधिकारियों और ग्राम प्रधान के सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना है कि आज फीस भरने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है. ग्राम पंचायत के सदस्यों ने उनसे वादा किया था कि 6 माह के भीतर उन्हें नई दुकानें आवंटित कर दी जाएगी, लेकिन 5 साल बीत गए अभी तक दुकानें बनाकर तैयार नहीं हुई हैं. उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.