उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-शॉपिंग से चौपट हो रहा राखियों का कारोबार, बरसात ने भी बढ़ाई मुश्किल, मुरझाए व्यापारियों के चेहरे

बरसात के कारण राखी के व्यापार में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके कारण व्यापारियों के चेहरे भी मुरझाए हुए हैं. साथ ही ऑनलाइन खरीदारी के कारण भी राखी कारोबार में गिरावट आई है.

Etv Bharat
ई-शॉपिंग से चौपट हो रहा राखियों का कारोबार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 4:33 PM IST

ऋषिकेश: भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन ऋषिकेश में इस बार फीका दिखाई दे रहा है. भारी बारिश और ऑनलाइन कंपनियों की वजह से राखी के व्यापार में काफी गिरावट देखी जा रही है. इससे राखी से जुड़े तमाम व्यापारी निराश हैं.

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों की वजह से शहर में राखी का व्यापार ठप पड़ गया है. लाखों रुपए की रकम लगाकर राखियां बेचने लाए फुटकर व्यापारी बाजार में ग्राहक नहीं होने की वजह से परेशान नजर आ रहे हैं. फुटकर व्यापारियों को राखी के व्यापार में लगाई गई रकम डूबने का डर भी सता रहा है. राखी की बिक्री कम होने की वजह से पोस्ट ऑफिस में राखी के पैकेट बुक करने वाले ग्राहक भी नदारद दिखाई दे रहे हैं. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
पढ़ें-69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में पाताल-ती' को मिला बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड, सीएम धामी ने दी बधाई

कुछ यही हाल कोरियर कंपनियों का भी है. शहर की तमाम नामी कोरियर कंपनियों में राखी के पैकेट बुक करने वाले लोगों की भीड़ इस बार गायब है. ऋषिकेश में घाट रोड, मुखर्जी मार्ग के आसपास राखी बेच रहे फुटकर व्यापारियों ने बताया कि इस साल राखी के ग्राहकों की संख्या घटकर के 25% तक रह गई है. जिसकी उम्मीद कभी भी व्यापारियों ने नहीं की थी. उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और घर बैठे ऑनलाइन राखी भेजने किसी सुविधा देने वाली कंपनियों की वजह से राखी का व्यापार भी ठप हो गया है.
पढ़ें-पहाड़ की बेटी सृष्टि ने क्रिएटिविटी से किया कमाल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गाड़ा झंडा

कोरियर कंपनी का संचालन करने वाले दीपक नारंग ने बताया कि इस बार ऑनलाइन कंपनियों में राखी बुक होने के कारण कोरियर कंपनियों में राखी बुक करने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम है. जिससे कोरियर कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोकल फॉर वोकल के अभियान को भी ऑनलाइन कंपनियों की वजह से नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details