उत्तराखंड में बसों से सफर महंगा, यहां जानें कितना चुकाना होगा किराया - कोरोना महामारी
उत्तराखंड में 30 किलोमीटर तक यानी लोकल में चलने वाली बसों का किराया पहले से डबल कर दिया गया है. जबकि, वातानुकूलित (AC) और लग्जरी बसों में यह किराया डेढ़ गुना से लेकर 3 गुना तक बढ़ाया गया है.
बस किराया
By
Published : Jun 18, 2020, 8:50 PM IST
देहरादूनःउत्तराखंड सरकार ने फिलहाल बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी है, लेकिन किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके तहत अब लोकल में चलने वाली बसों में दोगुना किराया तो वहीं, AC और लग्जरी बसों में तीन गुना तक किराया चुकाना होगा. यह किराया कोविड-19 महामारी तक जारी रहेगा.
लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है तो वहीं, धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस का कहर पहले से ज्यादा है. जिसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम तरह के एहतियात बरतने के भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. कैबिनेट बैठक में भी बसों के संचालन की अनुमति देने से पहले बसों में किराए को लेकर कुछ फेरबदल किए गए हैं.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अब 30 किलोमीटर तक यानी लोकल में चलने वाली बसों का किराया पहले लिए जाने वाले किराए से डबल कर दिया गया है. साथ ही वातानुकूलित (AC) और लग्जरी बसों में यह किराया डेढ़ गुना से लेकर 3 गुना तक बढ़ाया गया है. इसकी वजह सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सवारियों के कम बैठाने पर होने वाले नुकसान की भरपाई करना है.
लोकल में बसों का किराया (30 किलोमीटर तक)
दूरी (किलोमीटर)
पहले का किराया
वर्तमान किराया
2 किलोमीटर
₹7
₹14
2 से 6 किलोमीटर
₹10
₹20
6 से 10 किलोमीटर
₹15
₹30
10 से 14 किलोमीटर
₹20
₹40
14 से 19 किलोमीटर
₹25
₹50
19 से 24 किलोमीटर
₹30
₹60
19 से 29 किलोमीटर
₹35
₹70
29 किलोमीटर से ऊपर
₹40
₹80
30 किलोमीटर से बाहर नॉन डीलक्स बसों का किराया पहले मैदानी इलाकों में ₹1.1 प्रति किलोमीटर था. जिसे बढ़ाकर ₹2.2 कर दिया गया है. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए ₹1.5 प्रति किलोमीटर तय किया गया था. जो अब बढ़कर ₹3 कर दिया गया है.
AC बसों का किराया मूल दर से डेढ़ गुना बढ़ा
3x2 AC बस का किराया, 1.25 गुना बढ़ा.
2x2 AC बस का किराया, 1.9 गुना बढ़ा.
सुपर लक्जरी (वॉल्वो) बस का किराया- 3 गुना बढ़ाया गया है.