डोइवाला:देहरादून रोड के कुआंवाला में रोडवेज बस ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जोगीवाला स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.
गौर हो कि अचानक हुए इस जबरदस्त टक्कर से बस में चीख पुकार मच गई. तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी. हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिन्होंने घायलों को रोडवेज की बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.