उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ब्रेक फेल होने पर जीप से टकराई बस, कॉन्स्टेबल सहित चार यात्री घायल - Bus collided with jeep due in rishikesh

ऋषिकेश में एक टूरिस्ट बस भद्रकाली की ओर से मुनीकी रेती बस पार्किंग के लिए जा रही थी. इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित बस जीप से टकराकर खारा स्त्रोत स्थित पुलिस बूथ के बगल वाली दीवार से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों को चोटें आई हैं.

Bus collided with jeep
बस जीप से टकराई

By

Published : Nov 13, 2021, 3:13 PM IST

ऋषिकेश: मुनीकी रेती थाना अंतर्गत भद्रकाली से खारा स्रोत की ओर आते समय एक टूरिस्ट बस का ब्रेक फेल हो गया. बस दो वाहनों को टक्कर मारते हुए खारा स्रोत में पुलिस बूथ के पास दीवार से जा टकराई. घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई है. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी अनुसार एक टूरिस्ट बस भद्रकाली की ओर से मुनीकी रेती बस पार्किंग के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में बस का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित हुई बस ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी. जिसके बाद वह एक जीप से टकराते हुए खारा स्रोत स्थित पुलिस बूथ के बगल में दीवार से जा टकराई. घटना में जीप के अंदर सवार ड्राइवर और दो अन्य सवारियों को मामूली चोट आई है.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट इन खूबियों के कारण बना बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन

जबकि खारा स्रोत पर ड्यूटी कर रहा एक पुलिस कॉन्स्टेबल बस की चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. कॉन्स्टेबल को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. गनीमत यह रही कि बस में सवारी नहीं थी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है.

मुनीकी रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बस में ब्रेक फेल होने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल ट्रैफिक कंट्रोल के लिए खारा स्रोत मोड़ पर खड़ा उनका एक कॉन्स्टेबल घायल हुआ है. जिसे सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details