उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला

देहरादून-हरिद्वार बाई-पास रोड पर फ्लाईओवर के पास कार को बचाने के चक्कर अल्मोड़ा डिपो की रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में चालक परिचालक समेत पांच लोग चोटिल हुए हैं.

देहरादून में डिवाइडर पर चढ़ी बस.

By

Published : Mar 18, 2019, 6:14 PM IST

देहरादून: देहरादून-हरिद्वार बाई-पास रोड पर फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा होते-होते बच गया. कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे सवारियों की सांसें थम गई. गनीमत ये रही कि बस पलटी नहीं, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, हादसे में चालक परिचालक समेत पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

देहरादून में डिवाइडर पर चढ़ी बस.


जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह अल्मोड़ा डिपो की रोडवेज बस आईएसबीटी से अपने गंतव्य को निकली. बस नेहरू नगर थाना क्षेत्र के देहरादून-हरिद्वार बाई पास रोड पर फ्लाईओवर से उतरते समय अंनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे के वक्त बस में केवल तीन सवारी के साथ चालक, परिचालक ही मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. चालक के मुताबिक एक कार को बचाने के लिए दूर से ही ब्रेक लगा दिए थे, लेकिन बस अंनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.


वहीं, नेहरू नगर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सवारियों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया हादसा बस के ब्रेक फेल होने से हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details