देहरादून:गुरुवार को उत्तराखंड शासन में हुए तबादलों में बीते कुछ दिन पहले हुई घटनाओं का असर देखने को मिला. प्रदेश में जहां कोरोना काल में अच्छा परफॉर्म करने वाले अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. वहीं इस दौरान लापरवाह रवैया अपनाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारियां कम की गई हैं. आज के तबादलों के आदेश में बीते कुछ दिनों पहले यूपी के बाहुबली नेती अमनमणि त्रिपाठी को पास देने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है.
लॉकडाउन के दौरान अमनमणि त्रिपाठी को पास देने के कारण प्रमुख सचिव ओमप्रकाश और अपर जिलाधिकारी देहरादून रामजी शरण शर्मा को उन्हीं के विभाग में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. प्रदेश में इस मामले को लेकर राजनीति भी खूब गरमाई थी. जिसे देखते हुए उनसे अधिकार छिने गये हैं. वहीं लगातार आलोचनाओं से घिरे रहने वाले स्वास्थ्य सचिव नितेश झा से भी उनकी जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.