देहरादून: प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत खाली चल रहे पदों पर जल्द भर्ती किये जाने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए कसरत भी शुरू कर दी गई है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी खाली पदों का विवरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस तरह माना जा रहा है कि विभाग में मौजूद करीब 10000 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में विभाग में पद खाली चल रहे हैं, लेकिन इनको भरे जाने के लिए अब तक सफल प्रयास नहीं किये जा सके हैं.
शिक्षा विभाग का मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह प्रयास सफल रहा तो राज्य के हजारों बेरोजगारो को रोजगार मिल सकेगा. विभागीय अधिकारियों को खाली पड़े पदों की नियमावली के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कह दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य में भारत सरकार के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा में ही विभिन्न श्रेणियां के 1580 पद खाली हैं. इसी तरह माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता के 613 सहायक अध्यापक के 1595 पदों के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है. प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत 3604 पद खाली हैं. इसमें से 1250 पदों का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है. बाकी 2354 पदों के लिए अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.