उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Transfers: उत्तराखंड में 22 आईएएस, 5 पीसीएस समेत 36 अधिकारियों के हुए तबादले, ये रही पूरी लिस्ट - आनंद श्रीवास्तव को परिवहन निगम

उत्तराखंड में देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं. 22 आईएएस और 5 पीसीएस समेत कुल 36 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. उधम सिंह नगर में उदय राज सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है.

transfers
ट्रांसफर

By

Published : Jun 30, 2023, 6:14 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:28 AM IST

देहरादून: जून का महीना खत्म होते-होते उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए हैं. राज्य सरकार ने राज्य में कुल 36 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इसमें 22 आईएएस अधिकारी, 5 पीसीएस अधिकारी और सचिवालय सेवा समेत वित्त सेवा के अधिकारी शामिल हैं. इस सूची के जरिए आईएएस उदयराज सिंह को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की अहम जिम्मेदारी भी दी गई है.

उत्तराखंड में प्रशासनिक अफसरों के बंपर ट्रांसफर

किसको क्या जिम्मेदारी मिली: उत्तराखंड शासन की तरफ से 36 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. इसमें सबसे अहम उदय राज सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उधम सिंह नगर जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इससे पहले उदय राज सिंह शासन में अपर सचिव गन्ना चीनी और पेयजल जैसे विभागों को देख रहे थे. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उसमें एसीएस मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वापस ली गई है. प्रमुख सचिव एल फैनई को अब यह जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि उनसे समाज कल्याण विभाग जैसा अहम विभाग वापस ले लिया गया है.

ईवा श्रीवास्तव स्वजल की निदेशक बनाई गईं

राधिका झा समाज कल्याण देंखेंगी: राधिका झा को सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. हरीश चंद्र सेमवाल को महानिदेशक संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आर राजेश कुमार से एनएचएम डायरेक्टर का पद वापस लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जिम्मेदारी दी गई है. रविशंकर को अब सचिव कौशल विकास की जिम्मेदारी मिली है. उनसे अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उधमसिंह नगर के जिला अधिकारी के तौर पर काम कर रहे युगल किशोर पंत को यहां से हटाया गया है. अब वह अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी देखेंगे.

अंशुल सिंह और मदन सेमवाल को मिली नई जिम्मेदारी

आनंद श्रीवास्तव को परिवहन निगम में अतिरिक्त जिम्मेदारी:रणवीर चौहान को अपर सचिव पेयजल और नमामि गंगे की जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह से उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गयी है. रंजना को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा बनाया गया है. योगेंद्र यादव को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. आनंद श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त पद दिया गया है.

राम दत्त पालीवाल को कई अहम जिम्मेदारियां मिलीं
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दरोगा भर्ती घोटाले के जांच अधिकारी का ट्रांसफर, 7 अधिकारियों का भी हुआ तबादला

रुचि मोहन रयाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति का जिम्मा: रोहित मीणा को एनएचएम निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. नवनीत पांडे को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी मिली है. मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना एवं चीनी बनाया गया है. रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी मिली है. नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा भी कई अधिकारियों को विभिन्न अहम विभागों की जिम्मेदारियां दी गई हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details