उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले शहरी विकास विभाग में बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट - Bumper transfer in Urban Development Department

शहरी विकास विभाग में ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में बड़े स्तर पर तबादले किये गये हैं.

bumper-transfers-in-urban-development-department-before-civic-elections
शहरी विकास विभाग में बंपर तबादले

By

Published : Jul 31, 2022, 9:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तबादला सूची में अधिकारियों को विभिन्न नगर निगम, पंचायत और पालिकाओं में तैनाती के आदेश दिए गए हैं. खास बात यह है कि प्रदेश में जल्द ही निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. इससे पहले विभिन्न निकायों और पंचायतों में अधिकारियों में फेरबदल किया गया है.

शहरी विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों के बंपर तबादलों की सूची पर प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने मुहर लगाई है. उनके द्वारा जारी की गई सूची में विभिन्न निकायों और पंचायतों के अधिकारियों को राज्य के अलग-अलग नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों में स्थानांतरित किया गया है. अंकिता जोशी को सहायक निदेशक शहरी विकास निदेशालय से स्थानांतरित करते हुए अब सहायक नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है. मोहम्मद कामिल को मंगलौर नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें-हरीश रावत ने फिर की पुष्कर सिंह धामी की तारीफ, अपने लगाए आरोपों को लिया वापस

रविंद्र सिंह पवार को देहरादून नगर निगम में सहायक अभियंता के तौर पर भेजा गया है. विजय प्रताप चौहान को प्रभारी सहायक नगर आयुक्त देहरादून के पद में जिम्मेदारी दी गई है. नौशाद हसीन को नगर पंचायत शिवालिक नगर में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया है. रमेश सिंह रावत को ऋषिकेश नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. मामचंद को रुड़की नगर निगम में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया. विजय बिष्ट को भीमताल नगर पंचायत में प्रभारी अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई.

राजेश नैथानी को मसूरी नगर पालिका परिषद में प्रभारी अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. आदेश कुमार को इमलीखेड़ा नगर पंचायत में प्रभारी अधिशासी अधिकारी पद पर भेजा गया है, सुरेंद्र कुमार को लंढौरा नगर पंचायत में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया. गोहर हयात को लक्सर नगर पालिका परिषद स्थानांतरित किया गया है. बीएल आर्य को सेलाकुई नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. विनोद लाल टिहरी नगर पालिका परिषद भेजा गया है. भूपेंद्र सिंह को देहरादून नगर निगम में सफाई निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है.

पढ़ें-ये क्या! उत्तराखंड में इस जगह कांवड़ियों को एस्कॉर्ट करता है वन विभाग, जानें वजह

गणेश सिंह सुयाल को गंगोलीहाट नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी पद पर भेजा गया. वेद प्रकाश बधानी को कोटद्वार नगर निगम में सहायक अभियंता की जिम्मेदारी दी गई. उपेंद्र दत्त तिवारी को उत्तरकाशी नगर पालिका परिषद में प्रभारी अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. अनिल कुमार पंत को तपोवन नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया. रविंद्र पवार को डोईवाला नगर पालिका परिषद में कर एवं राजस्व निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई. हरेंद्र सिंह चौहान को नगर पंचायत गजा में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया. सुशील बहुगुणा को घनसाली नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया. अंकित राणा को नगर पंचायत रामपुर में भेजा गया है.

पढ़ें-आध्यात्मिक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप होगा त्रियुगीनारायण, BKTC की कोशिशें तेज

बद्री प्रसाद भट्ट को विकासनगर नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. महेंद्र यादव को रामनगर नगर पालिका परिषद में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया. भरत त्रिपाठी को अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद में स्थानांतरित किया गया. हरि चरण सिंह को सुल्तानपुर पट्टी में अधिशासी अधिकारी बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details