देहरादून:प्रदेश में सहायक लेखाकार पद के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 93 खाली पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें 80 पद सीधी भर्ती और 13 पद बैकलॉग के रखे गए हैं. आपको बता दें कि इस पद के लिए 15 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. जबकि लिखित परीक्षा जनवरी 2020 में होने की संभावना है.
आवेदनकर्ता ध्यान रखें कि आयोग ने ओटीआर को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अभ्यर्थी द्वारा ओटीआर प्रोफाइल को अवश्य भरा जाए. ओटीआर भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. इसका टोल फ्री नंबर है 6399990138.