उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GB पंत विवि में सहायक लेखाकार के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तरह करें आवेदन - जीबी पंत विश्वविद्यालय में भर्ती

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 93 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

बंपर भर्तियां

By

Published : Oct 28, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 3:46 PM IST

देहरादून:प्रदेश में सहायक लेखाकार पद के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 93 खाली पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें 80 पद सीधी भर्ती और 13 पद बैकलॉग के रखे गए हैं. आपको बता दें कि इस पद के लिए 15 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. जबकि लिखित परीक्षा जनवरी 2020 में होने की संभावना है.

आवेदनकर्ता ध्यान रखें कि आयोग ने ओटीआर को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अभ्यर्थी द्वारा ओटीआर प्रोफाइल को अवश्य भरा जाए. ओटीआर भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. इसका टोल फ्री नंबर है 6399990138.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: BJP ने किया जिप. अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, चढ़ा सियासी पारा

सहायक लेखाकार परीक्षा में चयन के लिए 100 अंकों की 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी. जिसमें पद की न्यूनतम अहर्ता से संबंधित विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे.खास बात यह है कि इससे पहले भी इस पद के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के चलते जांच के बाद परीक्षा को निरस्त करा दिया गया था.

अब आयोग की तरफ से नए सिरे से पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 28, 2019, 3:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details