उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून ज्वैलरी शोरूम में डकैती के बाद सर्राफा बाजार पर गहरा असर, मायूस व्यापारियों ने लगाई सरकार से गुहार

Fear among bullion traders after jewellery robbery देहरादून के ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ की डकैती के बाद व्यापारियों ने पुलिस से सर्राफा बाजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. सर्राफा व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों ने सुरक्षा के लिए हथियार ना मिलने पर भी नाराजगी जताई है.

Dehradun Bullion Market
देहरादून सर्राफा बाजार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:07 PM IST

देहरादून ज्वैलरी शोरूम में डकैती के बाद सर्राफा बाजार पर गहरा असर.

देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड जैसे शांतिप्रिय राज्य में दीपावली से ठीक 3 दिन पहले 9 नवंबर को हुई ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ की लूट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. देहरादून के राजपुर रोड जैसे पॉश इलाके और पुलिस मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर डकैतों द्वारा तमंचे की नोक पर 20 करोड़ की ज्वैलरी लूट की घटना से उत्तराखंड और खासकर देहरादून के सर्राफा व्यापारी डरे हुए हैं.

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि ऐसे समय में जब दीपावली बिल्कुल ठीक सामने है और ज्वैलरी शॉप में व्यापारियों का माल अन्य दिनों की तुलना में बढ़ा हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटना निश्चित तौर से व्यापारियों के मनोबल को तोड़ती है. देहरादून में हुई इस वारदात ने सभी व्यापारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

व्यापारी को नहीं मिल रहे है हथियार:देहरादून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसन का कहना है कि देहरादून में हुई इस वारदात से सर्राफा व्यापारियों के चेहरे सहमे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद व्यापारियों का मनोबल टूट चुका है. इस घटना के बाद से सर्राफा बाजार में डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले भी सर्राफा मंडल के सदस्यों और सर्राफा व्यापारियों ने कई बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सर्राफा बाजार में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लेकिन मांग पर कोई खास अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारी हथियार के लिए आवेदन कर-करके थक जाता है. दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े तमंचे के नोक पर दुकान लूट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!

सुरक्षा के लिहाज से हाई वैल्यू बाजार को मिले प्राथमिकता: सुनील मेसन का कहना है कि सर्राफा बाजार को सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को प्राथमिकता पर रखना चाहिए. क्योंकि यह बाजार पूरी तरह से हाई वैल्यू बाजार है. सर्राफा बाजार में प्रेशियस मेटल का काम होता है. यहां पर एक छोटी सी ज्वैलरी शॉप में भी लाखों की ज्वैलरी हो सकती है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सर्राफा बाजार बेहद संवेदनशील है और स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए.

उन्होंने राजपुर रोड पर हुई 20 करोड़ की लूट की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि उस दिन ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर या गार्ड के पास कोई हथियार होता तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था.

ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details