ऋषिकेश:देहरादून के ऋषिकेश स्थित खदरी खड़कमाफ ग्रामसभा के लक्कड़घाट क्षेत्र में पंचायत और सरकारी भूमि के साथ प्राकृतिक जल स्रोत कब्जाने के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की टीम ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जल स्रोत के इर्द गिर्द किए गए पक्के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया है. राजस्व भूमि को कब्जाने को लेकर अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने दस्तावेजों के साथ तलब किया है.
मामले के तहत, भू माफियाओं ने संतोषी माता मंदिर के पास से निकलने वाले करीब 30 फीट चौड़े जल स्रोत को कब्जा कर महज तीन फीट कर दिया था. समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल ने इसकी शिकायत शासन व प्रशासन से कई बार की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. 30 मई को ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. एसडीएम सौरभ असवाल व पटवारी शोभाराम जोशी ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया साथ ही जल स्रोत की करीब तीन बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इसके साथ ही आस-पास की ग्राम पंचायत और राजस्व भूमि की नपाई के भी आदेश दिए.